‘आप’ ने पहली सूची में उन लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी है, जो बीजेपी और कांग्रेस से ‘आप’ में शामिल हुए हैं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में उन लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी है, जो बीजेपी और कांग्रेस से पिछले कुछ महीने के दौरान आप मे शामिल हुए हैं। ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन सहित छह नाम शामिल हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन महीने बाकी हैं। चुनाव आयोग ने अभी चुनावी कार्यक्रमों की भी घोषणा नहीं की है। आम आदमी पार्टी की इस रणनीति से साफ है कि वो पिछले तीन विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी बीजेपी या कांग्रेस को दिल्ली में सियासी मात देना चाहती है।
आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं।