साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत, हैदराबाद की कोर्ट ने उन्हें दी थी 14 दिन की न्यायिक हिरासत

4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ मामले में सुबह गिरफ्तार किया था

पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि 1 घंटे बाद ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अल्लू अर्जुन को तेलांगना पुलिस ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ मामले में सुबह गिरफ्तार किया था। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद अल्लू अर्जुन को मेडिकल जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया। अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है? इस पर सरकारी वकील ने बताया कि दो दिन पहले कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

यह था मामला

बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे। इसके कारण फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए थे। बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी और फिर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया था। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *