मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की 21 राउंड की मतगणना पूरी हो गई। लगातार आगे चल रही भाजपा 16वें राउंड से अचानक पिछड़ी और उसे हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 21वें राउंड की मतगणना के बाद 93,105 मत मिले। वहीं, उन्होंने री-काउंटिंग की मांग कर दी है। भाजपा से कांग्रेस में गए मुकेश मल्होत्रा 7,364 मतों से जीत गए हैं। उन्होंने 1,00,469 मत हासिल किए हैं।
बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत को यहां जीत मिली थी। उस समय वह कांग्रेस में थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया और बीजेपी का दामन थाम लिया। रावत के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया।