मध्यप्रदेश के टोल टैक्स पर अवैध वसूली को लेकर पीसीसी चीफ पटवारी ने सीएम को लिखा पत्र, दी आंदोलन की चेतावनी

पटवारी ने लिखा- नेशनल हाईवे की गाइडलाइन के अनुसार 60 किमी के बीच टोल नहीं होना चाहिए। लेकिन कई जगह अवैध टोल चल रहे है

पटवारी ने लिखा- प्रदेश में टोल माफिया द्वारा टोल के नाम पर जनता से अनावश्यक और अवैध शुल्क वसूला जा रहा है

भोपाल। मध्यप्रदेश में टोल टैक्स पर अवैध वसूली की कई शिकायतों के सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। पटवारी ने लिखा कि नेशनल हाईवे की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर के बीच टोल नहीं होना चाहिए। लेकिन कई जगह अवैध टोल चल रहे है। पटवारी ने यह भी लिखा कि एक महीने के भीतर टोल माफिया पर नकेल कसने की दिशा में सारे अवैध टोल बंद करवाए जाएं और केंद्रीय मंत्री जी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन अवैध टोलों पर बैठ कर आंदोलन करेगी।

जीतू पटवारी ने लिखा कि मध्य प्रदेश में टोल माफिया द्वारा टोल के नाम पर जनता से अनावश्यक और अवैध शुल्क वसूला जा रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में वसूली की लागत से अधिक धन एकत्र किया जा चुका है। फिर भी टोल प्लाजाओं की लूट का सिलसिला लगातार जारी है। इन टोल प्लाजाओं के आतंक से प्रदेश की आम जनता को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पटवारी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की बात को दोहराया

जीतू पटवारी ने लिखा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने संसद में यह कहा था कि दो टोल प्लाजा के बीच की न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। यदि यह दूरी कम हो तो उनमें से एक टोल को हटाने की जिम्मेदारी सरकार की होगी। साथ ही मंत्री जी ने यह भी आश्वासन दिया था कि, केंद्रीय मापदंडों का पालन न करने वाले सभी टोल प्लाजाओं को सरकार द्वारा तीन महीने के भीतर हटाया जाएगा। लेकिन, दुर्भाग्यवश, अब तक मध्य प्रदेश में धरातल पर ऐसा कोई ठोस कदम देखने को नहीं मिला है।

उदाहरण देकर रखी अपनी बात

वर्तमान में, प्रदेश के तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर 50 किमी की दूरी में 7 टोल हैं। उदाहरण स्वरूप, स्टेट हाईवे 18 (देवास भोपाल कॉरिडोर) में कई अवैद्य टोल हैं, नेशनल हाईवे 52 पर राजगढ़ से सोनकच्छ के बीच 56 किमी की दूरी में तीन टोल हैं। पहला टोल राजगढ़ जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर हिरणखेड़ी में, दूसरा 30 किमी की दूरी पर कचनारिया में और तीसरा 56 किमी दूर सोनकच्छ में हैं।

 

#jitupatwari #MPtollplaza #MPtolltax #nitingadkari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *