आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है
दिल्ली में कांग्रेस ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा बिना चेहरे के मैदान में उतरेगी। यानी बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश वाले फॉर्मूले पर ही लड़ेगी। इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी बिना सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरी थी। यानी दिल्ली यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ सकती है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी इस चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे ही उतरेगी। बता दें कि पिछले साल हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही उतरी थी। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी खास रणनीति के साथ उतरेगी।
बता दें कि आप के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के पास दिल्ली में कोई सीएम फेस नहीं है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिल्ली को लेकर कोई विजन नहीं है। हालांकि बीजेपी ने इस तरह के आरोप को खारिज कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं इस महीने के अंत में बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी मंथन कर रही है, जल्द ही कुछ नाम फाइनल करके पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।