डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
मुकाबला टक्कर का रहा लेकिन कमला को हार का सामना करना पड़ा
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप का जादू चल गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में जीत दर्ज की है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। वे 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मुकाबला टक्कर का रहा, वोटों की गिनती में कमला हैरिस शुरुआती दौर में पिछड़ती नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने अंतर को कम करके मुकाबला कड़ा कर दिया। लेकिन अंत में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर कमला को हरा दिया।
डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “ये क्षण देश को उभरने में मदद करेगा। अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है। मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा। ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी। आपके लिए शरीर की हर सांस तक खड़ा रहूंगा। तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका आपको नहीं दे देते, जिसके आप हकदार हैं। अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए काम करते हैं।
#donaldtrump #kamalaharris #americapresidentelection2024 #americalacalelection2024