हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग झुलस गए
800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो सब आई आग की चपेट में
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में टैंकर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसके बाद एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर इलाके तक पहुंच गई। आग की चपेट में करीब 40 वाहन आ गए। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सामने आई तस्वीरों से मंजर की भयावता का पता लगाया जा सकता है।
जयपुर से 10 किलो मीटर की दूरी पर भांकरोटा से होकर सफर करने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह दर्दनाक साबित हुई। आज सुबह 5:30 बजे इस मार्ग पर डी क्लोथन के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई, जिसके बाद सीएनजी टैंक में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं।
जयपुर अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। इस हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के परिवार वालों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।