इस बार अयोध्या 28 लाख दीपों से जगमग होगा, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है
पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे
नई दिल्ली। दिवाली के त्योहार को लेकर देशभर में गजब का उत्साह है। भारतवासियों के लिए इस बार की दिवाली बहुत ही खास होने जा रही है। इस बार अयोध्या 28 लाख दीपों से जगमग होगा, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस बीच एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार दिवाली बहुत खास होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु रामलला के भव्य अयोध्या मंदिर विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है।
आज पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि “मैं सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। महज दो दिन बाद हम दिवाली मनाएंगे। इस साल की दिवाली बहुत खास है। बहुत विशेष है। आप सोच रहे होंगे इस साल ऐसा क्या हो गया। मैं बता दूं कि 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और उनके विराजमान के बाद भव्य मंदिर में उनके साथ मनाई जाने वाली पहली दिवाली होगी। हम सभी इस तरह की विशेष और भव्य दिवाली के गवाह बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं।”
पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि “इस उत्सव के माहौल में आज इस शुभ दिन पर रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सबको ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।”