आरएसएस के सरकार्यवाहक होसबाले बोले- अगर हम जाति समाज, क्षेत्र का भेद करेंगे तो कटेंगे ही
मथुरा में आयोजित आरएसएस की बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रमुख एवं प्रचारक हुए शामिल
मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय वार्षिक बैठक सपन्न हुई। इस बैठक में आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने हिंदू समाज को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने देश के भीतर आरएसएस की ओर से किए गए कामों को गिनाया। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ ने राजनीतिक गर्मी बड़ा दी थी।
मथुरा में आयोजित आरएसएस की बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रमुख एवं प्रचारक शामिल हुए। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत का 10 दिनों का प्रवास भी इसी बैठक के लिए था।
सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “हमें इसे आचरण में लाना चाहिए। यह हिंदुओं के भीतर एकता बनाए रखने और लोक कल्याण लिए जरूरी है। अगर हम जाति समाज, क्षेत्र का भेद करेंगे तो कटेंगे ही। हिंदू समाज की एकता संघ के जीवन व्रत में है। हिंदू एकता को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम करती हैं, इसलिए हम हिंदू एकता चाहते हैं।”
आरएसएस के सरकार्यवाहक ने कहा, “हम चाहते है बांग्लादेश से हिन्दू पलायन न करे, लेकिन उनकी रक्षा होनी चाहिए। उन्हें सम्मान से जीने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। दुनिया में कहीं भी हिंदू समाज को कोई कष्ट होता है तो वो भारत की तरफ देखता है।”
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “वायनाड के लैंडस्लाइड के दौरान संघ के 1000 कार्यकर्ताओं ने हिंदू और मुस्लिम परिवारों के लिए समान रूप से सेवा कार्य किया। मुस्लिमों के अंतिम संस्कार में परिवारों की सहायता की।” उन्होंने बताया कि इस बैठक में समाज की चुनौतियों का सामना करने के लिए विचार किया गया है।
लव जिहाद के मुद्दे पर बात करते हुए होसबाले ने कहा, “यह समाज में समस्याएं पैदा कर रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी बहन-बेटियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें। उन्होंने उल्लेख किया कि केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज की रक्षा करें।”
#RSS #RSShead #RSSleader #RSSleadermohanbhagwat #Mohanbhagwat #RSSDattatreyaHosabale