भारतीय टीम के जुगराज ने मैच विनिंग गोल दागकर मैच जिताया
इस मैच में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी- 2024 खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर 17 सितंबर को चीन से थी। इस मैच में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। यह फाइनल मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हुआ। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल चौथे क्वार्टर के 10वें मिनट में डिफेंडर जुगराज सिंह ने किया। इससे पहले मैच में दोनों टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर रही। पहले तीन क्वार्टर बगैर किसी गोल के 0- 0 से बराबरी पर रहे थे। मगर चौथे क्वार्टर में जुगराज ने मैच विनिंग गोल दागकर खिताब अपने नाम किया।
भारतीय हॉकी टीम मौजूदा टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारी। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली यह टीम लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद फाइनल भी अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पूल स्टेज में अपने पांचों मुकाबले जीते थे और वो टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अजेय रहने वाली इकलौती टीम रही।
#indianhockey