हमारे देश का प्रमुख और सबसे बड़ा पर्व दिवाली का उत्सव हर घर में मनाया जाएगा। त्योहार जितना बड़ा होता है उतनी ही अधिक उसकी तैयारियां होती है। दिवाली की तैयारी में सबसे जरुरी होती है ‘खरीदारी’। इसमें पूजा की सामग्री, उपहार, सजावट का सामान और अन्य कई चीजे शामिल होती है। जब इतनी सारी चीजे खरीदने जाते हैं तो स्वाभाविक है कि कुछ न कुछ भूल ही जाते हैं। नीचे दिए गए कुछ सुझावों से आप बिना कुछ भूले आसानी से अपनी दिवाली की शॉपिंग पूरी कर सकते हैं।
सबसे पहले करें बजट तैयार
दिवाली की शॉपिंग पर जाने से पहले अपना बजट तय करें और उसका ध्यान रखते हुए ही सामान ख़रीदे। त्योहार के दौरान बाजार का आकर्षण इतना ज्यादा होता है कि कई बार हम अक्सर वह चीजे भी ले लेता है जिनकी हमें जरुरत नहीं होती है। बेवजह की खरीददारी हमारा बजट बिगाड़ देती है और आगे के खर्चों के लिए आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। दिवाली के समय एक सीमित बजट में खरीदारी करना जरुरी है।
तैयार करें एक लिस्ट
जितना भव्य दिवाली का त्योहार होता है उतनी ही भव्य इसकी खरीदारी होती है। ऐसे में कुछ न कुछ छूट जाने की आशंका बनी रहती है और बाद में भागदौड़ की स्थिति बन जाती है। इससे बचने के लिए आप शॉपिंग पर जाने से पहले पूरे परिवार के साथ बैठकर सारे सामान की एक सूची तैयार कर लें जिससे सभी की जरूरतें इस लिस्ट में आ जाए। इससे आप सभी सामान अपने बजट में ला पाएंगे। एक बात यह भी है कि जब आपके पास लिस्ट नहीं होती है तब गैरजरूरी चीजे ज्यादा खरीद लेते हैं जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
पूजा की सामग्री
दिवाली की पूजा काफी विशेष होती है और उतनी ही अधिक इसकी पूजा की सामग्री। यदि इसमें से कुछ भी छूट जाए तो मां लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान हमारा भी मन दुखी हो जाता है। पूजा में होने वाली किसी भी भूल-चूक से बचने के लिए परिवार के किसी बड़े बुजुर्ग के पास बैठकर पूजा में उपयोग किया जाने वाला सभी सामान पूछ लें और उसकी भी एक सूची तैयार कर लें। पूजा में शुद्धता का विशेष महत्व होता है इसलिए सामान उसी दुकान से लें जहां सब शुद्ध मिलता हो।
उपहार लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली पर एक दूसरे को उपहार देने से त्योहार की खुशियां और रिश्तो में प्यार बढ़ जाता है। ऐसे में परिवार और दोस्तों के लिए तोहफ़े लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरुरी है। पहली जरुरी बात यह है कि आप उन्हें जो भी दे रहे हैं वह उनके उपयोग की हो। जो वस्तु उनके पास पहले से हो उसे तोहफ़े में देना सही नहीं होगा। इससे बचने के लिए आप उन्हें पूछ सकते हैं कि उन्हें दिवाली में तोहफ़े के लिए क्या चाहिए इससे आपको भी उपहार लेने में आसानी होगी और जिसे वह मिलेगा उसे ख़ुशी होगी। दूसरा यदि आप किसी को खाने की कोई वस्तु दे रहे हैं तो उसकी शुद्धता, स्वाद और सामग्री जांचने के बाद ही उसे किसी को तोहफ़े में दें।
मिठाई लेते समय बरते ये सावधानियां
दीपावली की शुभकामनाएं मिठाई के बिना फीकी होती है। लेकिन यदि यह मिठाई मिलावटी सामग्री से बनी हो तो इससे आपका और आपके प्रियजनों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आप जहां से भी मिष्ठान और नमकीन ख़रीदे तो शुद्धता का विशेष ध्यान रखें।
#diwalishopping #diwalishopping2024 #diwali2024 #diwaligift