इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के पहले विवाद, लगे नशाखोरी और टिकट ब्लैकमेलिंग के आरोप

आरोप यह कि 5 हजार रुपए की टिकट बाहर के लोग 50 हजार रुपए में बेच रहे

विधायक रमेश मेंदोला ने कहा आम आदमी की सहूलियत का रखें ध्यान

भाजपा विधायक ने लगाए नशाखोरी के भी आरोप, कलेक्टर आशीष सिंह को सिख समाज ने सौंपा ज्ञापन

 

इंदौर में 8 दिसंबर को मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कनसर्ट होने वाला है। दिलजीत दोसांझ के प्रोग्राम से पहले ही वह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सिख समाज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश से बाहर के लोग इंदौर में आकर 5 हजार रूपए की टिकट 50 हजार रुपए में बेच रहे हैं। वहीं, भाजपा विधायक ने नशाखोरी तक के आरोप लगाए हैं।

इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर टिकट भी बिकना शुरू हो गई है। टिकट को लेकर सिख समाज द्वारा भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर टिकटों की कालाबाजारी की रोक के लिए ज्ञापन सौंपा गया। सिख समाज के हरप्रीत सिंह द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रदेश से बाहर के लोग इंदौर में आकर कार्यक्रम की 5 हजार रुपए की टिकट 50 हजार रुपए में बेच रहे हैं और मोटी कमाई कर कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे हैं।

भाजपा विधायक रमेश मेंदोला द्वारा भी कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने साफतौर पर कहा है कि आम व्यक्ति इस कार्यक्रम को देख सके इस तरह से प्रशासन को कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। लेकिन जिस तरह से कार्यक्रम हो रहा है उसमें कई अनियमितताएं है। उनका कहना है कि सड़क पर ट्रैफिक जाम होगा तो वहीं, जिस स्थान पर कार्यक्रम हो रहा है वह भी काफी छोटा है। नशाखोरी को लेकर भी विधायक ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा शराब की परमिशन की जानकारी लगी है। युवा वहां पर मौज मस्ती के लिए पहुंचेंगे या फिर नशाखोरी करेंगे। विधायक ने ड्रग्स और मादक पदार्थ तक का भी जिक्र करते हुए शासन को जागृत करने का प्रयास किया है।

कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि तमाम नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम की परमिशन दी गई है और जो भी ज्ञापन में मांग की गई है उसके अनुसार ध्यान देते हुए आबकारी विभाग से भी चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *