2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर बनी है यह फिल्म
विक्रांत मैसी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में हुई है रिलीज
सीएम बोले- फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को एमपी के सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। आज सीएम यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म साबारमती को एमपी के सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव सीमित समय तक ही चल सकता है।
आज प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि द साबरमती रिपोर्ट काफी अच्छी फिल्म है। इसे मैं भी देखने जाऊंगा और अपने मंत्रियों और सांसदों से कहूंगा की देखने जाएं। आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म के देखने के बाद दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। वोटों की राजनीति के लिए गंदा खेल खेला गया है। हमारे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री में रहते हुए गुजरात की इज्जत बचाई, देश की इज्जत बचाई। यह सच सामने आना चाहिए।
27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है। यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। इसमें मुख्य अभिनेता का किरदार विक्रांत मैसी निभा रहे हैं। इस फिल्म ने शुरुआती वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। यह फिल्म 2002 में हुए गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की घटना पर आधारित है।