इंदौर। नेता प्रतिपक्ष ऊमंग सिंघार और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बीच अक्सर जुबानी जंग चलती रहती है। अब ऊमंग सिंघार ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से पुष्यमित्र भार्गव पर प्रहार किया है। अपने एक्स अकाउंट पर ऊमंग सिंघार ने लिखा कि “पुष्यमित्र भार्गव इंदौर शहर के मेयर कम, फूटी कोठी से महू नाका तक के मेयर ज्यादा लगते हैं!”
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नेता प्रतिपक्ष ऊमंग सिंघार ने लिखा कि- इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से लोगों की उम्मीदें होती थी, वे सब उनका आधा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई!
देश में लगातार 7 बार स्वच्छता में अव्वल रहने वाला इंदौर आज हर तरह से बर्बाद हो गया! सड़कें इतनी खराब हो गई कि चलने लायक नहीं बची! गड्ढे खोदे गए, तो उन्हें भरा नहीं गया! लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं! हर दूसरे-तीसरे घर में डेंगू या चिकनगुनिया के मरीज हैं। फॉगिंग मशीन है, पर उसका उपयोग नहीं किया जा रहा! सारे गार्डन अपनी रौनक खो चुके! बारिश में पूरा शहर तालाब बना रहा! शहर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं!
अब तो परेशान लोग वीडियो बनाकर अपनी समस्याएं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे! क्योंकि, कोई उनकी सुनने वाला नहीं। वैसे भी पुष्यमित्र भार्गव इंदौर शहर के मेयर कम, फूटी कोठी से महू नाका तक के मेयर ज्यादा लगते हैं! बाकी तो बचता है, उसके लिए क्षेत्र क्रमांक-2 है न!
बता दें कि इसके पहले भी नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी के विद्यायक ऊमंग सिंघार और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा चुके हैं।
#umangsinghar #pushyamitrabhargav #mayorindore #mayorpushyamitrabhargavindore