बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, उन्होंने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए
ग्वालियर। कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। अपना पहला मैच खेलने वाले नीतीश रेड्डी भी 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट झटके। ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरे सैमसन 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने फिर 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, उन्होंने 3.5 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्शदीप ने ही पहले ओवर में लिटन दास का विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में डाला था। अर्शदीप ने फिर अपने दूसरे ओवर में बांग्लादेश के दूसरे ओपनर परवेज हसन इमोन को भी बोल्ड कर दिया था। भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।
#teamindia #indvsbant20 #indvsbangwaliort20