उज्जैन। शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने लगातार चौथे वर्ष उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया। इस वर्ष पर्यटकों को तीन महीने तक 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी के अद्भुत दृश्य देखने का रोमांचक अवसर मिलेगा।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त संचालक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि इस फेस्टिवल के माध्यम से लोग तीन महीने तक रोमांच का अनुभव कर सकेंगे। यह कार्यक्रम देवास रोड स्थित दताना एयर स्ट्रिप पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि “इस ऊंचाई से छलांग लगाना शब्दों में नहीं कह सकता। यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे हर किसी को करना चाहिए। प्लेन में बैठने से पहले थोड़ी घबराहट थी और जब प्लेन का दरवाजा खुला, तो डर बढ़ गया। लेकिन उस जंप के बाद जो आनंद आया, वह जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव था।”
स्काई हाईट कंपनी के को-फाउंडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि एक दिन में 12 से 15 जंप करवाई जा रही हैं। अब तक 100 लोग जंप के लिए बुकिंग करा चुके हैं। एक बार की जंप के लिए 30,000 रुपये के साथ टैक्स का भुगतान करना होगा, जिसमें जंप करने वाले को एक वीडियो और लगभग 75 फोटो भी मिलेंगे। स्काई डाइविंग का मजा केवल 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग ही ले सकेंगे। 18 वर्ष से कम उम्र के लिए माता-पिता की अनुमति आवश्यक है। जिन लोगों को कमर में दर्द है, उन्हें जंप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक बार की डाइविंग के लिए 30,000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।
#skydivinginujjain #skydiving