पुलिस कमिश्नर पहले शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनते नजर आए, बाद में अधिकारियों को दिए निर्देश
पारिवारिक और जमीनी विवादों से जुड़े मामले आए सामने, अधिकारियों को दिए गए तुरंत कार्रवाई के आदेश
इंदौर में प्रति मंगलवार होने वाली पुलिस की जनसुनवाई में इस मंगलवार को पूरा परिसर बदला बदला सा नजर आया। इस बार फिर से नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह जनसुनवाई की कमान संभाल रहे थे। शिकायतकर्ता को पहले वह सुनते थे और उसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते नजर आए।
दरअसल इस बार भी पुलिस जनसुनवाई में पुरानी जनसुनवाई की तरह ही पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद से लेकर तमाम मसले पुलिस के समक्ष रखे गए लेकिन जनसुनवाई इस बार काफी अलग नजर आई। इस जनसुनवाई की पूरी कमान पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा संभाली गई थी। पहले शिकायतकर्ता सीधे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर रहा था और उसके बाद में संबंधित थाने के अधिकारी को शिकायत ट्रांसफर की जा रही थी और प्रत्येक शिकायत पर बारीकी से जांच पड़ताल कर कार्रवाई के दिशा निर्देश पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए। तमाम जांचों के बाद उनका हल निकालने पर पुलिस कमिश्नर ने जोर दिया।