महाकाल थाने के टीआई और एसआई को एसपी ने किया निलंबित
महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा अधिकारी को भी निलंबित किया गया
उज्जैन। शुक्रवार को महाकाल मंदिर के समीप दीवार गिरने से दो लोगों की दुर्घटना में मृत्यु पर हो गई थी। अब इस मामले में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के निर्देश के बाद अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है। पहले महाकाल थाने के टीआई और एसआई को एसपी ने निलंबित किया। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर निगम कमिश्नर ने भी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण गैंग नियंत्रक प्रभारी उपयंत्री और महाकाल क्षेत्र के विशेष गैंग प्रभारी को निलंबित कर दिया। साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के कार्य में लापरवाही पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी कर अतिक्रमण गैंग नियंत्रक अधिकारी प्रभारी उपयंत्री नगर निगम गोपाल बोयत एवं महाकाल, हरसिद्धि अतिक्रमण रिमूवल विशेष गैंग प्रभारी मनीष बाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। महाकाल मंदिर के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया को भी निलंबित किया गया है।
कलेक्टर उज्जैन के ऑफिसियल अकाउंट से लिखा गया- महाकाल क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने में लापरवाही पर प्र. उपयंत्री बोयत एवं गैंग प्रभारी बाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं लापरवाही पर प्लाटून कमांडर होमगार्ड दिलीप बामनिया को भी निलंबित किया गया है।