आरोपी अतुल की मां बसंती और बहन चंचल को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है
सीएम मोहन यादव बोले- ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता
भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर से लापता 5 साल की बच्ची के शव मिलने के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। मासूम बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची का शव उसी की मल्टी में एक बंद फ्लैट में मिला।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी का नाम अतुल है। पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची को अगवा किया। रेप के बाद गला घोंट दिया। इसके बाद शव पानी की टंकी में छिपा दिया। गुरुवार दोपहर को बच्ची का शव बरामद किया गया। आरोपी अतुल की मां बसंती और बहन चंचल को भी इसमें आरोपी बनाया है। मां और बहन ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक 5 साल की बालिका के साथ घटित संवेदनशील घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। इस केस में 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे रहे। इस घृणित अपराध की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। जांच दल को निर्देशित किया है कि सभी तथ्यों का गहराई से अध्ययन करें। मासूम के परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है।
बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। बच्ची का शव जैसे ही बरामद हुआ लोगों ने हंगामा कर दिया। भीड़ द्वारा सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और चक्काजाम भी किया गया। लोगों का आरोप है कि, पुलिस से बंद फ़्लैट को खुलवाने की मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने लोगों की बात को अनसुना कर दिया। तीन दिन से बच्ची लापता थी। अब तीन दिन बाद बंद फ़्लैट में रखी पानी की टंकी में उसका शव मिला है।
यह मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजपेयी नगर में बनी मल्टी का है। बच्ची के बड़े पापा भी उसी मल्टी में रहते हैं। अपनी दादी के साथ बच्ची बड़े पापा के घर गई थी। उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। बच्ची किताब लेने के लिए नीचे वाले फ्लोर पर आई तो उसी समय रहस्यमयी रूप से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि, नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग के लिए आए थे। इसके कारण पूरी बिल्डिंग में धुंआ-धुंआ हो गया था। पुलिस ने बच्ची के न मिलने पर इन्हीं निगम कर्मचारियों से पूछताछ की और इन्हें हिरासत में भी लिया।
#bhopal5yearoldinnocentgirlmissing #bhopal5yearoldinnocentgirlrap