समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल
नायब सैनी के साथ कई नेता भी ले सकते हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ
हरियाणा में नए सीएम का शपथग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि समारोह में नायब सैनी के साथ विपुल गोयल, महीपाल ढांडा, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, रणबीर गंगवा, सुनील सांगवान, बिमला चौधरी, लक्ष्मण यादव, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा शपथ ले सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे।” बता दें कि बीते दिन दिल्ली में नायब सिंह सैनी ने उनसे मुलाकात भी की थी। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला स्तर की समिति तैयारियों में जुटी है।
पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा। यहां तैयारियां चल रही हैं। करीब 10 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
#Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024,