चारों फ्लाईओवर शुरू होने से लाखों लोगों का आवागमन होगा आसान
सभी फ्लाईओवर को इंदौर विकास प्राधिकरण ने तैयार कराया है
इंदौर। आज इंदौर शहर को चार फ्लाईओवर की सौगात मिली है। अब शहर में नागरिकों को ट्रैफिक से थोड़ी निजात मिलेगी। आज बारिश में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भंवरकुआं, फूटी कोठी, खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। ये चारों फ्लाईओवर शुरू होने से प्रतिदिन लाखों लोगों का आना-जाना आसान होगा। यहां से गुजरने वालों को जाम और सिग्नल से राहत मिलेगी। सभी ब्रिज को इंदौर विकास प्राधिकरण ने तैयार कराया है।
इंदौर में लोकार्पण करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “कुछ ब्रिज पूरे नहीं बने हैं, तब भी हमने कहा है कि यातायात की समस्या का समाधान करने के लिए जितना बना, उसको चालू कर दें, बाकी का काम होता रहेगा। यह एक नया तरीका है लोकार्पण करने का, अन्यथा पूरा काम होने के बाद लोकार्पण करने की परंपरा थी। हमने थोड़ा सा बदलाव किया है।”