कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय बोले- इंदौर में नशे के कारोबार के पीछे कौन लोग हैं, उनके नाम भी मुझे पता है
सीएम यादव बोले- नशे का कारोबार करने वालों को बख्शेंगे नहीं, प्रशासन को हमने पूरी छूट दी हुई है
इंदौर। सोमवार को इंदौर में फ्लाईओवर के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के चार मुख्य चौराहों के फ्लाईओवर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए थे। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने भी नशाखोरी के खिलाफ अधिकारियों को फ्री हैंड देने का फैसला किया है। सीएम यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सख्त रवैये के बाद माना जा रहा है कि अब राज्य में नशाखोरी खिलाफ जल्द ही बड़ा अभियान चल सकता है।
इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “मेरे पास ड्रग्स बेचने वालों के नाम आ गए हैं। भोपाल से अधिकारियों को राजस्थान पुलिस से संपर्क करना पड़ेगा। ड्रग्स के खिलाड़ियों को जेल में डालना होगा।” उन्होंने कहा कि “इंदौर में नशे के कारोबार के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हैं। इस कारोबार के पीछे कौन लोग हैं उनके नाम भी मुझे पता है। एमपी पुलिस ने चोर को तो पकड़ लिया है, लेकिन चोर की मां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। एमपी को बचाना है तो चोर की मां तक पहुंचना जरूरी है।”
सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि “नशे का कारोबार करने वालों को बख्शेंगे नहीं, प्रशासन को हमने पूरी छूट दी हुई है। इसलिए एक हफ्ते के अंदर ही मध्य प्रदेश में नशे की दो बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी हैं, सरकार लगातार इस पर कार्रवाई कर रही है।”
#kailashvijayvargiya