14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी पुराने दाम पर बरकरार
नई दिल्ली। 1 सितंबर 2024 से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। अगस्त के बाद एक बार फिर सितंबर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि, इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बदले हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी पुराने दाम पर बनी हुई हैं। 1 सितंबर से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है।
अगस्त महीने में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था, तो वहीं जुलाई 2024 की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का तोहफा दिया था। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे। इसके बाद से ये लगातार दूसरा महीना है, जब कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है। एक ओर जहां 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चेंज देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा हुआ है।
केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे। फिलहाल, तब से इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बरकरार है।
#Gas #LPGrates