छग-मप्र बॉर्डर पर चिल्फी में बने आरटीओ बैरियर पर लगातार की जा रही अवैध वसूली, ड्राइवर्स के साथ बदसलूकी कर बड़े चालान की धमकी

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार भी मध्य प्रदेश सरकार की तरह बस-ट्रकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ सख्त है। लेकिन बावजूद स्टेट बॉर्डर चिल्फी में बने आरटीओ बैरियर पर अवैध वसूली की शिकायत आई है। चिल्फी आरटीओ बैरियर पर ट्रक ड्राइवर्स को रोक कर एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। वसूली के वीडियो भी सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार जब ट्रकों को बैरियर पर रोका जाता है और ट्रकों के ड्राइवर्स कहते हैं कि “हमारे मालिक से बात कर लीजिए तो बैरियर पर बैठे हुए अधिकारी गाली से या असभ्य तरीके से बात करते हैं और बड़े चालान की धमकी देते हैं।” ड्राइवरों ने यह भी बताया कि “आज के समय में जब परिवहन विभाग में सब कुछ ऑनलाइन है तो फिर लंबा जाम लगाकर ट्रक ड्राइवरों को परेशान क्यों किया जा रहा है।”

बता दें कि छग-मप्र बॉर्डर पर चिल्फी में बने आरटीओ बैरियर पर पहले भी कई बार अवैध वसूली की शिकायत मिलती रही है। इस आरटीओ बैरियर पर दलाल भी सक्रिय रूप से वसूली करते हैं। अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे अधिकारी जो कि प्रदेश सरकार का नाम खराब कर रहे हैं, उनपर क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *