सीएम की घोषणा के बाद 3 नई कंपनियों के लिए 540 जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
होमगार्ड की नई टीम सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों पर भी व्यवस्था संभालेंगी
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़े बदलाव की तैयारी का निर्णय लिया है। उन्होंने मंदिरों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की भर्ती करने का ऐलान किया है। जिस पर उज्जैन जिले के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार ने प्रस्ताव बनाकर होमगार्ड मुख्यालय भेजा है। जल्दी ही होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी। सीएम की घोषणा के बाद 3 नई कंपनियों के लिए 540 जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था होमगार्ड विभाग द्वारा संभाले जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर 24 घंटे के भीतर ही काम शुरू हो गया है। भोपाल से प्रमुख सचिव व होमगार्ड मुख्यालय ने मंदिर के लिए होमगार्ड जवानों की नई भर्ती के लिए प्रतिवेदन मांगा था। जिस पर उज्जैन के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सन्तोष कुमार जाट ने प्रस्ताव बनाकर होमगार्ड के मुख्यालय पहुंचाया है। पिछले कई दिनो से महाकाल मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था प्राइवेट कंपनी को सौप रखी है। कंपनी के सुरक्षा गार्ड आए दिन श्रद्धालुओं से विवाद करते हैं, जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है। होमगार्ड की नई टीम सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों पर भी व्यवस्था संभालेंगी।
होमगार्ड के जिला कमांडेंट सन्तोष कुमार जाट ने बताया कि दर्शन व्यवस्था के लिए होमगार्ड विभाग की तीन कंपनी तैनात होगी। एक कंपनी 165 जवानों की होती है, इसमें हमने कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, लांस नायक व हवलदार भी शामिल किए हैं, जिससे एक कंपनी में 180 संख्या रहेगी। शासन को बुधवार को प्रतिवेदन भेजा गया है।
#mahakalujjain #ujjain #mahakalsecurity #mahakalsecurityhomegaurd