पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्रमोद रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है
भाजपा प्रवक्ता ने किया पीसीसी चीफ पटवारी पर प्रहार
इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू पटवारी के प्रतिनिधि रहे प्रमोद रघुवंशी ने देर रात नशे की हालत में 5 से ज्यादा हवाई फायर किए। इसके बाद पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। मामले में कॉलोनी के दो सिक्योरिटी गार्ड ने तेजाजी नगर थाने में पुलिस से शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्रमोद रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी 315 बोर की रिवाल्वर भी जप्त कर ली है। हवाई फायर किए गए खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने वाले गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि रात में कॉलोनी में मेरी ड्यूटी थी। अचानक गोली चलने की आवाज आने लगी। देखा तो प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक हवाई फायर कर रहे थे। देर रात अचानक फायरिंग से पूरी कॉलोनी दहशत में है। मेरा प्रमोद से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। संभवतः उतावलेपन में उन्होंने फायर किए थे।
इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रमोद रघुवंशी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की एक साथ वाली फोटो अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है और लिखा है- “जीतू पटवारी जी, आप इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में गोली चलाने वाले व्यक्ति को पहचानने से इंकार करो, उससे पहले ये रहे प्रमाण… ये शख़्स आपका प्रतिनिधि है, आपका करीबी है। बस अब इंतज़ार है आपके मौन टूटने का, कब आप इस घटना के विरोध में बोलेंगे, इनको कब अपने प्रतिनिधि पद से हटाएंगे, कब इन्हें कांग्रेस से बाहर करेंगे, कानून व्यवस्था पर कब सवाल उठाएंगे?
पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी की नशे की हालत में कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड से बहस हो गई थी। इस पर रघुवंशी ने बंदूक लहराना शुरु कर दिया और एक के बाद एक कई हवाई फायर किए। पुलिस ने कमल सिंह परिहार की शिकायत पर आरोपी प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ हवाई फायरिंग का केस दर्ज किया है।