जम्मू कश्मीर के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा
जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसमें 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से मजबूत व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट डालें। मुझे पूरा विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपना संदेश जारी किया है। एक्स पर लिखी पोस्ट में खड़गे ने स्थानीय वोटरों से अपील की कि अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल जरूर करें।
#Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024 #J&Kelection #jammu&kashmirelection