कर्मचारी सोनू तिलवे निलंबित, अन्य आरोपियों की जांच जारी
उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में होने वाली भस्म आरती में आए दिन श्रदालुओं को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। एक बार फिर भस्म आरती के नाम से भक्तों को ठगा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मंदिर के ही एक कर्मचारी के द्वारा 5 लोगों की अनुमति पर 13 श्रदालुओं को भस्म आरती में प्रवेश करवा दिया गया।
महाकाल मंदिर के कर्मचारी सोनू तिलवे ने 5 लोगों की अनुमति पर 13 लोगो अंदर करवा दिया। इन श्रद्धालुओं से कितने पैसे वसूले गए इसकी पूरी जांच की जा रही है।
महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कर्मचारी सोनू तिलवे को निलंबित कर दिया है।
देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा कर ही शामिल होते हैं। ऐसे में किसी भक्त की परमिशन नहीं हो पाती तब वह निराश हो जाता है और फिर कर्मचारियों और दलालों के चक्कर में पड़कर ठगी का शिकार हो जाता है। ऐसे में महाकाल मंदिर के कर्मचारी और दलाल सक्रिय होते हैं। भस्म आरती के नाम पर पैसा लेकर प्रवेश करवाते हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार रात का है जिसमें पांच लोगों की अनुमति थी और 13 लोगों को महाकाल मंदिर के कर्मचारी ने अंदर करवाया। सवाल यह है कि गेट पर अलग-अलग सुरक्षाकर्मी खड़े रहते हैं बावजूद कैसे 13 लोग अंदर प्रवेश कर गए।
महाकाल मंदिर प्रशासक, गणेश धाकड़ ने बताया कि एक कर्मचारी को तो निलंबित कर दिया है बाकी का भी पता लगाया जा रहा है। कौन-कौन इसमें लिप्त है सीसीटीवी फुटेज चेक कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
#mahakalujjain