अपने ही देश से बेघर हुई पीएम हसीना

हिंसक आंदोलन के चलते बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने छोड़ा देश

हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन में इंटर हुए

मारे गए लोगों में आम नागरिकों के साथ ही कई पुलिसकर्मी भी शामिल

ढाका। बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इस प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना देश छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच टकराव में अब तक 98 लोगों की जान चली गईं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में आम नागरिकों के साथ ही कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

सेना प्रमुख बोले- मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब पूरी तरह से हिंसा में बदल चुका है। हिंसा के बीच 5 अगस्त को बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देA दिया और देश छोड़कर चली गई हैं। उनके इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज- जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना प्रमुख ने कहा कि “पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे। अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे। हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा।”

हजारों लोगों ने घेरा पीएम हाउस

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन में घुस गए हैं। इस बीच, सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना और शेख रेहाना भारत में सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना देश छोड़ने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला। इस बीच ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है। कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इससे पहले सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सेना हेडक्वार्टर में बड़ी बैठक हो रही है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।

भारत-बांग्लादेश ट्रेन सेवाएं रद्द

भारतीय रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार बांग्लादेश में हाल ही में हुए हिंसक घटनाक्रमों के मद्देनजर भारत ने बांग्लादेश के साथ सभी रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं।

 

#bangladesh #shaikhaseena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *