अभी भी जारी है चेक पॉइंट पर कर्मचारियों की मनमानी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंत्री को पत्र लिखकर की सुधार की मांग

मध्य प्रदेश परिवहन चेकिंग पॉइंट पर गुजरात मॉडल लागू कर टेक्नोलॉजी आधारित वाहन चेकिंग सिस्टम बनाने की मांग

मध्य प्रदेश ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

प्रदेश में नए बनाए गए परिवहन चेकिंग पॉइंट पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किए जाने की मांग

इंदौर। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चैयरमेन राजेंद्र त्रेहन और अध्यक्ष सी एल मुकाती द्वारा परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर समय-समय पर चेकिंग पॉइंट का निरीक्षण करने का निवेदन किया गया है। दरअसल काफी समय से मध्यप्रदेश के चेकिंग पॉइंट पर अवैध वसूली होने की शिकायत सामने आ रही थी इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात सिस्टम लागू कर इसे बंद करने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं किया जा रहा और वाहन चालकों से अवैध वसूली जारी है। इससे परेशान होकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर वसूली बंद करने की गुहार लगाई है।

अभी भी जारी है चेक पॉइंट पर अवैध वसूली

पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश में नए बनाए गए परिवहन चेकिंग पॉइंट पर शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण होना चाहिए क्योंकि चेकिंग पॉइंट पर अनावश्यक रूप से परिवहन कानून का हवाला देकर वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है और उनसे अवैध वसूली की शिकायत संस्था के पास आ रही है। अनूपपुर जिला-1 से संस्था के पास अवैध वसूली की एक शिकायत आई है जिसमें सिर्फ आरक्षक को निलंबित किया गया है जबकि मुख्य आरोपी टीएसआई और चेक पॉइंट प्रभारी है। पत्र में सवाल भी किया गया है कि जब गलती सबकी है तो निलंबन की कार्यवाही सिर्फ आरक्षक पर क्यों की गई है?

जल्द उपलब्ध करवाए संसाधन

पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश का भी जिक्र किया गया है। मोहन यादव के आदेश अनुसार परिवहन चेक पोस्ट बंद कर परिवहन चेक पॉइंट बनाए गए थे और गुजरात मॉडल लागू कर वाहनों की चेकिंग करने का भी फैसला लिया गया था लेकिन आज तक परिवहन अधिकारी एवं कर्मचारियों को चेकिंग करने के साधन उपलब्ध नहीं हुए हैं जिस वजह से कर्मचारियों की मनमानी जारी है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मांग की है कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टेक्नोलॉजी के संसाधन उपलब्ध करवा कर चेकिंग करने का कार्य किया जाए जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी को बेवजह परेशान ना होना पड़े।

लागु हो नवाचार

पत्र के माध्यम से संगठन ने मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग में नवाचार लागू करने का भी निवेदन किया है। संगठन के अनुसार सभी चेकिंग पॉइंट पर वीडियोग्राफी की जानी चाहिए जिससे कि परिवहन अधिकारी एवं कर्मचारियों पर बेवजह कोई आरोप नहीं लगाएगा और इससे वह अपना काम भी अच्छे से कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *