भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की
वीडी शर्मा बोले- संबंधित विभाग के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने लगाया कमीशन खोरी आरोप
भोपाल। बारिश के कारण पूरे प्रदेश की सड़क और पुल की हालत खराब हुई है। लेकिन कहीं-कहीं तो नई सड़कें और पुल भी बारिश में बह गई है। प्रदेश में कुछ दिनों पहले ही सीधी में पुल बहने का मामला सामने आया था। अब एक बार फिर पन्ना जिले में बना पुल पहली बारिश में ही बह गया। पन्ना में सिद्धनाथ मार्ग और पुलिया पहली ही बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि यह कार्य यहां कथित भ्रष्टाचार की भेंट का प्रत्यक्ष नमूना है। इस मामले में अब क्षेत्रीय सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने क्षतिग्रस्त सिद्धनाथ मार्ग के जांच के निर्देश देते हुए पन्ना कलेक्टर को पत्र लिख कर तुरंत दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि पन्ना में अभी हाल ही में निर्मित सिद्धनाथ मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए कहा “आपसे अपेक्षा रहेगी कि उक्त मार्ग निर्माण की शीघ्र ही उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। इसके साथ ये स्पष्ट किया जाए कि इस पूरे मामले में किसकी लापरवाही है। ऐसे दोषी के खिलाफ राशि वसूली के साथ-साथ निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।”
पन्ना के इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए लिखा- “अब पन्ना जिले में बना पुल पहली बारिश में ही बह गया। मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है। यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था”