संसद का मानसून सत्र आज से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी केंद्रीय बजट

लगातार सातवीं बार आम बजट पेश कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रचेंगी इतिहास

इस सत्र के दौरान विपक्ष ‘नीट’ पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई यानी सावन के पहले सोमवार से शुरू हो रहा है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण कल आम बजट पेश करने वाली हैं। संसद की बिजनेस लिस्ट के मुताबिक, लोकसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद करीब एक बजे और राज्यसभा में दो बजे वित्त मंत्री आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। यानी दोपहर दो बजे आर्थिक सर्वे को औपचारिक तौर पर सार्वजनिक किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी और उसमें विपक्ष के सारे मुद्दे हमने नोट किए हैं। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। जैसा कि राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि सदन चले यह सबकी जिम्मेदारी है। हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है, उसमें सभी मिलकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।”

23 जुलाई को लगातार सातवीं बार आम बजट पेशकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रचेंगी। वह लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। देसाई 1959 से 1964 तक वित्त मंत्री थे और लगातार छह बजट पेश किया था। इनमें से पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट शामिल था। पिछले कुछ बजट की तरह ही 2024 का बजट भी पेपरलेस होगा। आम चुनाव की वजह से इस साल 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *