शहरभर में करीब 2500 से ज्यादा पांडालों में मां दुर्गा विराजी हैं
नवरात्रि के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7049119202 जारी किया
इंदौर। नवरात्रि का उत्साह इस समय पूरे देश में नजर आ रहा है। इंदौर शहर भी इससे अछूता नहीं है। गुरुवार से नौ दिनी शारदीय नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया। पहले ही दिन शहर की सड़कों पर उत्साह देखते बन रहा था। सुबह से दुर्गा मां की प्रतिमाएं लेने के लिए उमड़े भक्त और बालिकाएं उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं। शहरभर में करीब 2500 से ज्यादा पांडालों में मां दुर्गा विराजी हैं। हर दिन पांडालों में गरबे का आयोजन भी किया जा रहा है।
कई गरबा पांडाल बने हैं आकर्षण का प्रमुख केंद्र
भक्ति से सराबोर इंदौर में नवरात्रि के दौरान हर गली मोहल्ले में गरबे के पांडाल लगे हैं। खास बात यह है कि आयोजन समितियों ने बालिकाओं के गरबे के साथ भोजन प्रसादी और भंडारे के भी आयोजन किए हैं। शहर के कई गरबा पांडाल आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहते हैं। इनमें कनकेश्वरी देवी, दशहरा मैदान, खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, जंजीरवाला चौराहा, अभय प्रशाल, पालदा प्रमुख हैं। यहां पर लाखों लोग गरबे देखने के लिए आते हैं। इसके अलावा कॉलोनी और मोहल्लों में भी खास तैयारी की गई है।
सुरक्षा के लिए प्रशासन ने की विशेष तैयारियां
इंदौर में प्रशासन ने नवरात्रि उत्सव के माहौल के बीच युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की है। गरबा पांडालों में आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है और पर्याप्त संख्या में गार्ड व वोलेंटियर्स की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा मनचले यदि युवतियों को परेशान करें तो वे उनके फोटो खींच कर पुलिस विभाग को भेज सकती हैं। पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7049119202 भी जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए कई स्तर पर काम किया।