इंदौर, उज्जैन समेत 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
अभी तक मध्य प्रदेश में सामान्य से कम हुई है बारिश
भोपाल। अब बारिश अपने पूरे जोश और उत्साह में नज़र आने लगी है। प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश होने लगी है। कहीं भारी बारिश है, तो कहीं मद्धम। विशेषज्ञ बताते हैं कि मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश से गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इस कारण पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का माहौल बना हुआ है। आज इंदौर, उज्जैन समेत 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
प्रदेश के कई जिलों में इतनी तेज बारिश हो रही है कि वहां का यातायात भी बाधित हुआ है। बता दें कि प्रदेश में 21 जून से मानसून ने आमद दी थी। तभी से रुक-रुककर, कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। पिछले 2 से 3 दिन से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। आज उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडोरी में तेज बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में अब तक 10.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है। यह औसत से 4% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 15% बारिश कम हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक है। मंगलवार को भोपाल, बैतूल समेत प्रदेश के 14 जिलों में बारिश हुई। धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट के मलाजखंड में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। उज्जैन में सड़कों पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया।