महू से पातालपानी के बीच जल्द ही चलेगी हेरिटेज ट्रेन, पर्यटक लेंगे खूबसूरत नज़ारों का आनंद

जानकारी के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हेरिटेज ट्रेन शुरू हो सकती है

महू से पातालपानी तक ट्रेन के ट्रायल रन के साथ सीआरएस इंस्पेक्शन भी हुआ

पर्यटक ट्रेन से पातालपानी वाटर फॉल, पुराना ब्रिज, चार बोगदे और केकरिया गांव की सुरम्य वादियां देख सकेंगे

इंदौर। महू से पातालपानी के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। लगभग 100 किलोमीटर रफ्तार से ट्रेक पर ट्रेन दौड़ी और ट्रायल रन सफल रहा। अब इस ट्रेक पर हेरिटेज ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो जाएगा। कई दिनों से महू से पातालपानी कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन चलाने की मांग लगातार उठ रही है। पहले मीटरगेज पर ट्रेन का संचालन हो रहा था, लेकिन दो साल से नए ट्रेक के निर्माण के चलते संचालन बंद हो चुका था।

ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर चलेगी

महू से पातालपानी तक ट्रेन के ट्रायल रन के साथ सीआरएस इंस्पेक्शन भी हुआ। ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर चलेगी। रेल विभाग के अफसरों के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हेरिटेज ट्रेन शुरू हो जाएगी और पर्यटक ट्रेन से पातालपानी वाटर फॉल, पुराना ब्रिज, चार बोगदे और केकरिया गांव की सुरम्य वादियां देख सकेंगे। महू से कालाकुंड तक दस किलोमीटर का सफर पर्यटक कर सकेंगे। भविष्य में इंदौर से भी इस ट्रेन को कनेक्ट किया जाएगा। हेरिटेज ट्रेक के लिए डेढ़ साल पहले ही पांच विशेष कोच तैयार किए गए थे। जिनकी बड़ी खिड़कियों से पर्यटक बाहर के नजारे देख सकेंगे। इस ट्रेन में एसी चेयरकार भी रहेगी जिसका किराया ढाई सौ रुपये से अधिक रहेगा।

बता दें कि पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को पसंद आई है। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *