खड़गे ने किया भाजपा पर जुबानी हमला, बोले- यदि हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा लगाने वाले जेल में होते

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित किया

खड़गे बोले- यह लोग ईडी और सीबीआई से हमें डराते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन और समर्थक उनसे डरने वाले नहीं हैं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। पीएम मोदी का नाम लिए बिना कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि यदि हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा लगाने वाले जेल में होते। खड़गे ने कहा कि यह लोग ईडी और सीबीआई से हमें डराते हैं, लेकिन इंडी गठबंधन और समर्थक उनसे डरने वाले नहीं हैं। पार्टी समर्थकों को एक साथ खड़ा होना होगा और हमें एक-दूसरे पर आरोप लगाने से बचना चाहिए।

आपकी 400 सीटें कहां हैं?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा कहती थी 400 पार, 400 पार, आपकी 400 सीटें कहां हैं? वे इस बार 240 पर ही रुक गए। अगर हमारे पास 20 और सीटें होतीं, तो ये सभी लोग जेल में होते और ये वहीं होने के लायक हैं। भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।

यहां कांग्रेस और एनसी को सत्ता में लाने की जरूरत है

खड़गे ने खरगे ने कहा कि भाजपा आपको गरीब रखना चाहती है। ये लोग जम्मू-कश्मीर के लोगों को गरीब रखना चाहते हैं, वे सरकारी नौकरियां भी नहीं दे सकते जो अभी खाली हैं और वे यहां कोई बड़ी फैक्टरी भी नहीं लाए। वे कोई विनिर्माण भी नहीं लाए। इसलिए हमें यहां कांग्रेस और एनसी को सत्ता में लाने की जरूरत है। अगर हम सत्ता में आए तो पर्यटन, विनिर्माण और इंटर्नशिप क्षेत्र हमारे फोकस में होंगे।

 

#mallikarjunkharge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *