एसोसिएशन ने पत्र में लिखा कि- मध्य प्रदेश की परिवहन चेकपोस्टों पर बने भ्रष्टाचार के अड्डे बंद कराने में आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार
इंदौर। मध्यप्रदेश में संचालित आरटीओ चेक पोस्ट पर लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने 1 जुलाई से प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर परिवहन जांच चौकियां (RTO चेक पोस्ट) बंद कर दिया। इस मुद्दे को लेकर एसोसिएशन और मीडिया ने भी लगातार सरकार को घेरा था। सभी के ईमानदार प्रयासों से ही सरकार ने चेक पोस्ट बंद करने का फैसला लिया। इसी संबंध में अब इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जन प्रकाशन मीडिया का आभार माना है।
पत्र में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती ने लिखा कि- मध्य प्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लेने से देश एवं मध्य प्रदेश के परिवहनकर्ताओं, वाहन चालकों को बहुत बड़ा तोहफा मिला है। वाहन चालकों और वाहन मालिकों में इस फैसले से खुशी की लहर है और वे सभी दिल से दुआएं दे रहे हैं।
आपके सहयोग से चेकपोस्टों पर व्याप्त भ्रष्टाचार के ये अड्डे बंद होने से अब प्रधानमंत्री मोदी जी का भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश एवं विकसित मध्य प्रदेश बनाने का सपना साकार हो सकेगा। परिवहन चेक पोस्ट बंद होने से प्रदेश में 25 से 30 प्रतिशत आवागमन भी बढ़ेगा जिससे मध्य प्रदेश का राजस्व बढ़ने के साथ प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा।
आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र की मुहिम एवं जांबाज पत्रकार भाइयों के सहयोग से ही मध्य प्रदेश में परिवहन चेकपोस्टों के स्थान पर भ्रष्टाचार मुक्त टेक्नोलॉजी आधारित गुजरात मॉडल लागू कराने में सफलता प्राप्त हो सकी है। इसके लिए इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आपके समाचार पत्र के साथ सभी पत्रकार भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए आपको धन्यवाद ज्ञापित करती है।