उज्जैन/ अमृत बैंडवल। लोकायुक्त पुलिस ने आज पीएचई की असिस्टेंट इंजीनियर को 60 हजार रुपय की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिसने ठेकेदार से बिल भुगतान के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज फिर लोकायुक्त पुलिस टीम ने जंतर मंतर के सामने स्थित पीएचई कार्यालय मे अस्सिटेंट इंजीनियर सुनीता मिश्रा को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इंजीनियर ने अक्षय पाटीदार नामक ठेकेदार से नल जल योजना में किए काम के बिल भुगतान के नाम पर रिश्वत देने की मांग की थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त पुलिस को की थी। इसी के चलते आज लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप प्लान बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया ।
डीएसपी लोकायुक्त राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में नल जल योजना के तहत 10 माह की अवधि में काम पूरा करना था परंतु कोरोना में चार माह लेट काम होने के कारण करीब 10 लाख का भुगतान करना था जिसको उलझाए रखा भुगतान के बदले करीब 60000 रुपए की रिश्वत महिला इंजीनियर ने मांगी जो लोकायुक्त ने रंगे हाथों ट्रेप कर इंजीनियर को धर दबोचा।