भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी इनामी राशि की जानकारी
यह राशि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ में बांटी जाएगी
नई दिल्ली। भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। आईसीसी टूर्नामेंट में यह भारत का छठा खिताब है, जबकि टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में दूसरी बार फाइनल जीता है। इससे पहले भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खिताब अपने नाम किया था। अब भारत की जीत पर बीसीसीआई ने बड़ा एलान किया है। बोर्ड ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी शाह ने ट्वीट कर दी। यह राशि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ में बांटी जाएगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप की विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जय शाह ने एक्स पर लिखा, “मुझे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।
टी20 विश्व कप 2007 में भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच रनों से हराकर खिताब जीता था। भारत की इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए इनामी राशि की घोषणा की थी। उस वक्त बोर्ड ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को तीन मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का फैसला किया था। भारतीय रुपए के हिसाब से उस वक्त टीम इंडिया को लगभग 10 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, तत्कालीन बीसीसीआई सचिव शरद पवार ने युवराज सिंह को अलग एक करोड़ रुपए देने का एलान किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह ओवर में छह छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
आईसीसी के एलान के मुताबिक विश्व विजेता भारतीय टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिले हैं। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेली थीं। इस वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप रहा। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिले हैं।