पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत ने 6 मेडल जीते
समापन समारोह में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक रहे
पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में भारत इस बार 71वें स्थान पर रहा
पेरिस ओलंपिक- 2024 का समापन रविवार, 11 अगस्त को हो गया। अब अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर समेत कुल 6 मेडल जीते हैं। पेरिस में 2 मेडल जीतने वालीं मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक रहे। दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा। ओलंपिक में भारत के कुल 117 खिलाड़ी शामिल हुए। समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और ओलंपिक का झंडा लॉस एंजेलिस को सौंपा गया जो 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का अगला मेज़बान है।
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के लिए 2 कांस्य जीतने वाली मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक थे। भारत की मनु भाकर ने इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं। वह एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के दीवार माने जाने वाले पीआर श्रीजेश के प्रयासों से टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।
पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर रहा है। जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही। पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में भारत 71वें स्थान पर है। तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत सात मेडल (जिसमें एक गोल्ड था) के साथ पदक तालिका में 48वें स्थान पर था।
#parisolymics2024