वेंकटेश अय्यर रहे प्लेयर ऑफ द मैच, बनाए 70 रन
सूर्यकुमार यादव ने 56 रन की शानदार पारी खेली
मिचेल स्टार्क ने 33 रन देकर चार विकेट लिए
आईपीएल- 17 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया। मुंबई की इस हार ने उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। वहीं, केकेआर के खाते में 14 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में केकेआर की टीम दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की कगार पर है। मुंबई 9वें स्थान पर है। कोलकाता ने मुंबई को उसी के घर में 12 साल बाद हराया है।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। पॉवरप्ले में ही मुंबई ने 46 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। ईशान किशन 13, नमन और रोहित शर्मा 11-11 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंद में 56 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक है। वहीं, टीम डेविड 24 रन बनाने में कामयाब हुए। मुंबई इंडियंस की टीम 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने इस मैच में चार विकेट लिए।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने एक समय पांच विकेट पर 57 रन पर गवा दिए थे। इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश अय्यर ने 70 और मनीष पांडे ने 42 रन बनाकर टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई के थुषारा और बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके। मुंबई की ओर से बल्लेबाजी में सिर्फ सूर्यकुमार यादव 56 ही संघर्ष कर सके। केकेआर की ओर से वरुण, नरेन और रसेल ने दो-दो विकेट लिए।