इंदौर के युवा भाजपा नेताओं पर 2 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने शुरू की जांच पड़ताल

व्यापारी ने आरोप लगाया- प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर ठग लिए 2 करोड़ रुपए

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की शिकायत पहुंची पुलिस कमिश्नर तक

शहर के व्यापारी जयेश व्यास ने भाजपा के युवा नेताओं पर दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी का कहना है कि प्रॉपर्टी और बिजनेस के नाम पर युवा नेताओं ने उनसे रुपए लिए और वापस नहीं लौटाए। मामले की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर का कहना है कि शिकायत के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है। पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के अनुसार शिकायतकर्ता जयेश व्यास द्वारा एमजी रोड थाने पर प्रॉपर्टी में निवेश करने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की शिकायत की गई है। पूरे मामले में शिकायत भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल के नाम की कि गई है। बिजनेसमैन ने ठगी की शिकायत पीएमओ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, और मुख्यमंत्री को भी की है। तमाम सबूत के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की बात की जा रही है।

पैसे मांगने पर दी धमकी

जयेश व्यास का कहना है कि अनुबंध के अनुसार 31 मार्च 2024 तक पैसे वापस करना था। जब मैंने दोनों नेताओं से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने राशि के भुगतान के लिए चेक दिए पर वह बैंक द्वारा अनादरित हो गए। जब यह बात मैंने उन्हें बताई और अपने पैसे मांगे तो वह मुझे डराने धमकाने लगे। इसके बाद उन्होंने फ़ोन बंद कर दिया।

नेताओं के बयान आए सामने

घटना पर भाजयुमो के नेताओं का बयान भी सामने आया है। सौगात मिश्रा का कहना है कि व्यास का आरोप बेबुनियाद है। वही कपिल गोयल इसे ब्याज का हिसाब बता रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *