‘इमरजेंसी’ फिल्म को रिलीज से पहले बताए गए 10 बदलाव करने होंगे
‘इमरजेंसी’ फिल्म पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली थी
अभिनेत्री और नई नवेली सांसद कंगना रणोत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ को सीबीएफसी ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी इसे जारी नहीं किया गया है। ये फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किए गए नए बदलाव के बाद से अभी इसकी कोई नई तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही इमरजेंसी फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था। ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में लगने वाली थी, लेकिन विवादों में घिरे होने की वजह से इसकी रिलीज डेट टल गई। हालांकि, लोग इस फिल्म के रोक की मांग कर रहे थे पर हाल ही में सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। साथ ही सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को कई बदलाव करने के लिए भी कहा है। अभी तक रिलीज की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने हिदायत दी है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले उसमें बताए गए 10 बदलाव करने होंगे। साथ ही 3 सीन भी डिलीट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि फिल्म में जहां-जहां विवादित बयान है, वहां फैक्ट्स भी दिखाए जाएं। सेंसर बोर्ड ने यह भी कहा कि फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन ने जहां भारतीय महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की और जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारतीयों को खरगोशों की तरह रीप्रोडक्शन करने वाला बयान दिया था, वहां बयान के सोर्स दिखाने होंगे।
बता दें कि ‘इमरजेंसी’ को लेकर तब बवाल शुरू हुआ जब इसके ट्रेलर में नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को इंदिरा गांधी की पार्टी को वोट लाने के बदले अलग सिख स्टेट का वादा करते दिखाया गया। 29 अगस्त को मेकर्स को ईमेल के जरिए बताया गया कि उन्हे यूए सर्टिफिकेट दे दिया गया है, लेकिन ये सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। बाम्बे हाई कोर्ट कोर्ट ने अब बोर्ड को 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट को लेकर कोई भी डिसीजन लेने का आदेश दिया है।