इस मामले पर लगातर 30 घंटे तक जांच-पड़ताल की गई, कार्रवाई से शहर के सभी करोबारियों की नींदे उड़ गई है
देश से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए आयकर विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहा है। कालाधन रखने वाले कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत महाराष्ट्र के नासिक जिले में आयकर विभाग ने सर्राफा कारोबारी के यहां बहुत बड़ा छापा मारा है। छापे के दौरान 26 करोड़ कैश
और अघोषित संपत्ति के कागजात जब्त किए गए।
कई घंटे चला राशि गिनने का सिलसिला
रेड के दौरान आयकर विभाग ने 26 करोड़ कैश और 90 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए है। इतने बड़े कैश की राशि गिनने के लिए उन्हें 14 घंटे का वक्त लग गया। राशि की गिनती के लिए विभिन्न अधिकारियों की टीमें भी बुलाई गई थी। इस मामले पर लगातर 30 घंटे तक जांच पड़ताल की गई।
50-55 अधिकारियों ने की मामले की जांच-पड़ताल
जानकारी के अनुसार इतनी सारी संपत्ति को छुपाने के लिए कारोबारी ने घर के फर्नीचर में नगदी छुपाकर रखी थी। करीब 50-55 अधिकारियों ने उनकी दुकान और रियल स्टेट कारोबार के कार्यालय पर छापा मारा। छापेमारी में नासिक, नागपुर और जलगांव के अधिकारी शामिल हुए। मनमाड और नंद गांव में स्थित कारोबारी के रिश्तेदारों के घर की भी तलाशी ली गई। इस कार्रवाई से शहर के सभी करोबारियों की नींदे उड़ गई है।