जनसभा में कहा- कांग्रेस सत्त्ता में आई तो राम मंदिर पर लग जाएगा ताला
मोदी जब तक जिंदा है, तब तक एससी, एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा
उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बड़ी जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोरदार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गाजीपुर में प्रत्याशी पारसनाथ के लिए समर्थन करते हुए मोदी ने जनता से संवाद किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
भोजपुरी से की भाषण की शुरुआत
गाजीपुर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार भोजपुरी भाषा का उपयोग किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भी भोजपुरी भाषा से ही की। उन्होंने कहा रउरी काशी के पावन धरती पर आप सब गाजीपुर के लोगों के हमार प्रणाम बा। काशीवासी के लिए तो गाजीपुर आना ऐसा ही है जैसे बगल के मोहल्ले में आ गए। बनारस वाले अगर गाजीपुर आ जलन तो केहू फोन करें त कहेलन अरे इहैं बगल में हैइन भैया।
प्रधानमंत्री ने गाजीपुर से विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वाले फिर से कश्मीर को आग में झोखना चाहते हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि गाजीपुर की जनता ऐसा नहीं होने देगी। गाजीपुर का बेटा कश्मीर की कमान संभाल रहा है। कश्मीर के लोग जानने लगे हैं कि विकास कैसे होता है। कश्मीर के लोग गाजीपुर के बारे में जानने लगे हैं। मोदी ने वहां मौजूद जनता से पूछा कि सम्मान चाही या माफिया का धौंस चाही।
मेरे रहते कोई नहीं छीन सकता एससी-एसटी का आरक्षण- मोदी
जनसभा के दौरान मोदी ने आरक्षण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है तब तक एससी, एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। सपा के नेता राममंदिर को बेकार बताते यही, कांग्रेस के शहजादे उसपर ताला लगवाना चाहते हैं।
बीजेपी सरकार आने के बाद गाजीपुर में खत्म हुए दंगे
सपा पर जोरदार हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गाजीपुर में माफिया लाल बत्ती में घूमते थे, खुली जीप में कानून को धमकी देते थे, विरोधियों को खुले आम गोली से भून दिया जाता था। दंगे यूपी की पहचान बन चुके थे। इसका नुकसान व्यापारियों और करोबारियों को होता था। सपा ने माफियों को पाला पोसा, उन्हें टिकट दिया। लेकिन योगी सरकार आने के बाद दंगे भी बंद है और दंगाई भी।
#modi #PMmodi #narendramodi #BJP #Congress