भारत सरकार ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का लिया है फैसला
कनाडा सरकार ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के उच्चायुक्त के शामिल होने का लगाया आरोप
विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत सरकार कनाडा के बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है
बीते कुछ वर्षों में भारत और कनाडा के संबंधों में बहुत उतार-चढ़ाव रहा है। अब दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। कनाडा सरकार ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के उच्चायुक्त के शामिल होने का आरोप लगाया है। लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। भारत ने सोमवार को कनाडाई राजदूत को तलब किया। इसके बाद भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फैसला लिया है। भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला भी किया है। उन्हें 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ना है।
भारत ने अपने उच्चायुक्त को बुलाने का फैसला सोमवार को कनाडा से एक डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन मिलने के बाद किया है। इस डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर जून 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुड़े होने का आरोप लगाया है। भारत ने कनाडा के इस रवैये पर विरोध जताते हुए दिल्ली स्थित उसके मिशन के सीनियर डिप्लोमैट को समन किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग और अन्य राजनयिकों पर बेबुनियाद निशाना अस्वीकार्य है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को कनाडा से एक राजनयिक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक उस देश में एक मामले के सिलसिले में चल रही जांच की निगरानी में हैं। मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।
#canadapresidentjustintrudeau #Canadiandiplomats