कांग्रेस कमेटी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा
देश के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी भी विपक्षी नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया- प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। 26 मई 2024
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि हार के डर से भाजपा और सहयोगी दलों के नेता नींद की गोली खाने लगे हैं। खेड़ा शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया। क्या प्रधानमंत्री को इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना शोभा देता है? प्रधानमंत्री थक चुके हैं, बीमार हैं। उन्हें आराम और इलाज की जरूरत है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमार हैं। उन्हें इलाज और आराम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब थक चुके हैं ।
इंडी गठबंधन वोट बैंक के लिए ‘मुजरा’ भी करना चाहता है, पीएम मोदी के इस बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि पीएम मोदी की एक बार फिर जुबान फिसली है या… कुछ और बात है। समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या कहे। उन्होंने कहा कि शायद उनकी आदत धूप में जाकर प्रचार करने की नहीं है। राहुल गांधी की तो आदत है, वह चार हजार किलोमीटर पैदल चल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को शायद अब प्रचार से थकान बढ़ गई है। जिन शब्दों का वह इस्तेमाल करते हैं कि ‘मुजरा करेगी कांग्रेस पार्टी’, इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करना प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को बिल्कुल शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी को अब आराम की जरूरत है। मैं अमित शाह और जेपी नड्डा जी दोनों से आग्रह करता हूं कि अगर वह आपकी थोड़ी सी भी सुनते हैं तो तुरंत इलाज कराइए, उनको इलाज की आवश्यकता है। नरेंद्र मोदी जी अब थक चुके हैं, बीमार हैं।
प्रियंका गांधी ने भी की पीएम के बयान की आलोचना
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम की टिप्पणी की जमकर आलोचना की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी भी विपक्षी नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री के पद को बहुत सम्मान देता है और इस पद की गरिमा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, मैं कहना चाहती हूं कि मोदी जी! आपने कहा है कि देश आपके परिवार समान है। परिवार का जो मुखिया होता है, हमेशा परिवार के सदस्यों के प्रति आंखों में शर्म होती है, वो नहीं खोनी चाहिए।
पीएम मोदी ने यह बयान दिया था
दरअसल, बिहार के पाटलिपुत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सबसे महत्वपूर्ण है। इंडी गठबंधन अपने वोट बैंक के लिए गुलामी करे या ‘मुजरा’, यह मेरे लिए मायने नहीं रखता है। मैं एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के साथ मजबूती से खड़ा हूं।