गुजरात के गृह मंत्री सांघवी बोले- एसआईटी को तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है
हादसे के बाद गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया
स्कूलों में छुट्टी होने के कारण गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे
गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग के कारण चार बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई। गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने देर रात घटनास्थल का दौरा कर हादसे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक शख्स लापता है। वहीं, राजकोट पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है। सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है। अभी भी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि यह पता नहीं है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे।
12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल
बता दें कि शनिवार शाम राजकोट के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों समेत कुल 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजकोट में सहायक पुलिस आयुक्त राधिका भराई ने कहा 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शव पूरी तरह से जल चुके हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल है। एसीपी विनायक पटेल ने बताया कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल है। पुलिस के मुताबिक स्कूलों में छुट्टी होने के कारण टीआरपी गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावको के साथ मस्ती करने पहुंचे थे।
2500 लीटर डीजल स्टोर करके रखा गया था गेम जोन में
गेम जोन में आग लगने के कारणों में यह भी सामने आया है कि गेम जोन में करीब 2500 लीटर डीजल स्टोर करके रखा गया था। साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था इसलिए आग तेजी से फैली। सूत्रों के मुताबिक सीढ़ियों पर वेल्डिंग करते वक्त धमाका हुआ और 1 मिनट में आज तीसरी मंजिल तक फैल गई। हालांकि, प्रशासन ने आग लगने की वजह अभी नहीं बताई है।
गृहमंत्री सांघवी ने संभाला मोर्चा
गृहमंत्री सांघवी ने देर रात संवाददाताओं से कहा कि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। व्यक्ति की तलाश करना हमारी जिम्मेदारी है। यह हमारी पहली प्राथमिकता भी है। सरकार अधिकतम टीमें तैनात कर रही है। सभी अधिकारियों को तड़के 3 बजे ही कलेक्टर कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठकर के लिए बुलाया गया है। सभी विभागों के अधिकारी और गेम जोन निर्माण से जुड़े जवाबदेह लोगों को भी बैठक में बुलाया गया। एसआईटी को तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि गुजरात पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य में बने ऐसे सभी गेम जोन की जांच का निर्देश दिया है। फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाले और बिना अनुमति के संचालित हो रहे ऐसे केंद्रों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।