भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से सीएम ने मांगा समर्थन
सीएम यादव ने कहा कि पूरे देश से माफी मांगे केजरीवाल
मध्य प्रदेश की अंतिम आठ लोकसभा सीटों को लेकर आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुबह उज्जैन की दक्षिण विधानसभा में प्रचार किया। डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा से ही विधायक है। मुख्यमंत्री ने शांति नगर क्षेत्र में पहुंचकर मतदाता पर्ची बांटने के कार्य में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे। यहां क्षेत्रवासियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।
मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटने के कार्य की शुरुआत उज्जैन से हुई है। घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को जिताने की अपील की जा रही है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संबंध में जब सवाल किया तो सीएम मोहन यादव ने कहा कि केजरीवाल ने देश के पीएम का अपमान किया है इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
#CMmohanyadav #ujjain #indore #loksabhaelection