कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आए थे सामने, नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा में हुए थे शामिल
आने वाले दिनों में पुलिस वारंटी के चलते कर सकती है कार्रवाई, 17 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़ा हुआ है मामला
नए-नए भाजपा नेता अक्षय कांति बंम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 17 साल पुराने मामले में अक्षय बंम और उनके पिता कांतिलाल बंम का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। पूरे मामले में शासकीय अधिवक्ता द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान जानकारी दी गई।
लोक अभियोजक अभिजीत सिंह राठौर ने बताया कि अक्षय बम और उनके पिता कांतिलाल बम को हत्या के कथित प्रयास के मामले में सत्र न्यायालय के सामने शुक्रवार को हाजिर होना था, लेकिन उनके वकील ने अदालत में आवेदन पेश किया कि उनके पक्षकारों को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी जाए। आवेदन में कहा गया कि अक्षय बंम आवश्यक कार्य से शहर से बाहर हैं जबकि उनके पिता की तबीयत खराब होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि सत्र न्यायालय ने पिता पुत्र का आवेदन निरस्त करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करके 8 जुलाई तक पेश करने का आदेश दिया।
बता दें अक्षय कांतिलाल बंम लोकसभा चुनाव के समय से ही काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें कांग्रेस द्वारा लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था। इसके बाद कुछ दिनों तक तो वह प्रचार-प्रसार करते रहे लेकिन अचानक उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रत्याशी का फॉर्म वापस लेकर चुनाव से किनारा कर लिया और फिर भाजपा का दामन थाम लिया।